apnajhabua@gmail.com
मध्यप्रदेश में चुनाव के ठीक पहले भाजपा को जोर का झटका लग गया हे,विधानसभा चुनाव में भाजपा की चौथी लिस्ट आ गई है इसके पहले दल-बदल का दौर चल रहा है तो साथ ही मान मनोवल का भी दौर चल रहा हे,वही दल बदल के दौर में एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमे विंध्य प्रदेश की मांग करने वाले और हमेशा मीडिया सुर्खियों में रहने वाले मेहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है,विधायक त्रिपाठी ने पद के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया हे,नारायण त्रिपाठी कांग्रेस से चुनाव जीतने के बाद से भाजपा में आए थे वही इसके बाद उप चुनाव में भाजपा के तरफ से चुनाव जीते थे।
इस्तीफा देने का ये रहा कारण
पिछले चुनाव के विजेता रहे नारायण त्रिपाठी हमेशा से ही सुर्खियों में रहते है,वही पूर्व में जिला बनाने को लेकर भी पार्टी से बगावत कर दी थी,वही जिले के साथ विंध्य प्रदेश को लेकर भी मांग कर रहे थे,क्षेत्र के बड़े नेता त्रिपाठी का अचानक से इस्तीफा देने के पीछे कारण बयानों के चलते पार्टी ने नही दी टिकट,इन्ही बयानों के चलते संगठन ने नारायण त्रिपाठी की जगह श्री कांत चतुर्वेदी को मैहर से भाजपा प्रत्याशी बनाया हे।
कांग्रेस से विधायक का चुनाव लडे थे श्री कांत,हार हुई
श्रीकांत वर्ष 2018 चुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी थे और भाजपा प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी से चुनाव हार गए थे,नारायण त्रिपाठी के बागी तेवरों के चर्चा में आने के बाद श्रीकांत भाजपा में शामिल हो गए थे,वर्तमान में श्री कांत चतुर्वेदी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य है।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com