आस्था और विश्वास का प्रतिक बना पंखिड़ा गरबा

 

 

apnajhabua@gmail.com


कल से शुरू होने भक्ति के महापर्व नवरात्रि को लेकर पूरे अंचल में तैयारी चल रही हे वही जिले के पेटलावद में भी भव्य तैयारी चल रही है,पेटलावद स्थित सुंदर गार्डन पर अयोजित पंखिड़ा गरबा महोत्सव अपनें सफलतम तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है तो वही दो वर्षो से लगातार क्षेत्र में लोकप्रियता हासिल की हैं और पेटलावद अंचल में अपनी अलग पहचान बनाई है।

सीसीटीवी कैमरे में आयोजित होगा गरबा

किसी भी कार्यक्रम की लोकप्रियता उसकी सुरक्षा होती हे और उक्त आयोजन में छोटी लड़कियों से लेकर महिलाएं तक नो दिवसीय मां के उत्सव में आराधना में लीन रहते हुए गरबा खेलते हे उसी सुरक्षा के चलते समिति द्वारा उक्त पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरे से युक्त है और सुरक्षा की दृष्टि से सिविल ड्रेस में सुरक्षा कमांडो भी हैं जो अपनी पेनी निगाह से शरारती तत्वों पर निगाह बना कर रखते हैं,इसी सुरक्षा के चलते यह पूरा परिसर माता बहिनों के लिए पूरी तरह सुरक्षित हे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *