शारदेय नवरात्रि के अंतिम दिन जम कर चढ़ा गरबे का रंग। नवमी के दिन रात्रि में 8:30 बजे सर्वप्रथम झकनावदा के पत्रकार संघ की ओर से देवेंद्र बैरागी,मनीष कुमट,संजय व्यास,हरीश राठौड़,नारायण राठौड़,शुभम कोटडिया,पियूष राठौड़,राकेश लछेटा ने प्रथम माता रानी की आरती उतारने का लाभ लिया। तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।
अंतिम दिन खूम जमा गरबे का रंग
दसई धार जिले के सुप्रसिद्ध संगीत कलाकार गोलू भैया म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा गरबों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें माताएं बहने जमकर गरबा नृत्य करते नजर आई। वहीं “भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा” जैसे भजनों पर भी जमकर महिलाओं एवं बालिकाओं ने गरबा नृत्य किया। वही गरबे में माताएं बहने अपने-अपने तरीके से समूह बना कर गरबा खेलते नजर आई तो कई राजपूती,बंगाली महाराष्ट्रीयन ड्रेसकोड में भी बालिकाएं नजर आई।
इनका किया गया सम्मान
आयोजन के समापन में पधारे अतिथि के रूप में मंगलेश्वर दास बैरागी, शिक्षक राकेश मग,श्रेणिक कोठारी,राधेश्याम देवड़ा,परीक्षित सिंह राठौर,मनीष कुमट,संजय व्यास,नारायण राठौड़,अनोखीलाल कटारिया,श्रीमती देवकुंवर पडियार,लाला कुशवाह, एवं श्रीराम फाइनेंस एवं व भीखड फाइनेंस ग्रुप के सदस्य ठाकुर जगपाल सिंह राठौर,आशीष भांगू,मितेश कुमट,अंकित कोटडिया,बबलू मांडोत,ऋषभ कोठारी,ऋषभ कोटाडिया,मुकेश कोठारी,प्रदीप बौराना,सौरभ वोहरा,सुशील भांगू आदि का सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति की ओर से दुपट्टा पहना कर अभिवादन किया। इसके बाद गरबे में 9 दिन माता बहनों को गरबे के माध्यम से नृत्य करने वाले गोलू भैया म्यूजिकल ग्रुप के समस्त साथियों का भी साफा साल भेंट कर स्वागत किया गया।
किए गए उपहार वितरण
उपस्थित समस्त अतिथियों द्वारा गरबे में नवदिवसीय रंगारंग प्रस्तुतियां देने वाली माता बहनों को पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नव दिवसीय उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली माता बहनों को भी पारितोषिक भेंट किए गए।
इन्होंने लिया समापन महाआरती का लाभ
नवरात्रि के अंतिम दिन माता जी की विदाई के पूर्व महा आरती का लाभ पूनम चंद सूजानमल कोठारी परिवार के द्वारा लिया गया । पूरे परिवार के सदस्यों ने एकजुट होकर माताजी की महा आरती उतारी। इसके साथ ही महाप्रसादी का लाभ श्री राम फाइनेंस एवं भीखड फाइनेंस ग्रुप द्वारा लिया गया।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
संपूर्ण नव दिवसीय आयोजन अध्यक्ष दुर्गेश (गोलू) लोहार राजेंद्र मिस्त्री व नारायण पटेल,शुभम कोटडिया, गोल्डी कांसवा, आर्यन मिस्त्री, श्रेयांश वोहरा, आयुष राठौड महामंत्री,पंकज राठौड़, प्रदीप बोराणा, कुणाल कांसवा हेमेंद्र राठौड,शांतिलाल कांसवा, प्रकाश राठौड़ ,हरिराम पडियार नरेंद्र राठौड़ एवं दयाराम प्रजापत व धर्मेंद्र मिस्त्री, यशेंद्र शेगर शुभम राठौड़, मनीष प्रजापत, ऋषि प्रजापत, विनोद प्रजापत, पृथ्वीराज पडियार, अथर्व मिस्त्री,मीडिया प्रभारी नारायण राठौड,बादल प्रजापत,दिनेश प्रजापत आदि का सराहनीय सहयोग मिला। संपूर्ण आयोजन का संचालन शिक्षक हेमेंद्र जोशी ने किया।
क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने पर किया सम्मानित
झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करीब 40 गांव लगते हैं व एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने से क्षेत्र में डॉक्टर अभिषेक तिवारी एवं महिला चिकित्सक डॉ.ममता वास्केल के द्वारा क्षेत्र में चिकित्सा के मामले में उत्कृष्ट सेवा दी जा रही है । उसी को देखते हुए सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारियों के द्वारा दोनो चिकित्सको का दुपट्टा पहना कर साफा साल् भेंटकर सम्मानित किया गया। वही डॉक्टर वास्केल ने गरबा पांडाल में संबोधित करते हुए कहा कि नगर व क्षेत्र की जो भी माताएं बहनें इस पंडाल में बैठी है। उनसे मेरा निवेदन है कि आपको स्त्री रोग संबंधित कोई भी समस्या हो तो मुझे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक मिल सकते हैं। व अपना इलाज करवा सकते हैं।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com