भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का 27 अक्टूबर को प्रदेश में प्रवास कार्यक्रम

apnajhabua@gmail.com

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व 27 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव मंडला जिले की निवास, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पन्ना, छतरपुर व सतना, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा पन्ना व छतरपुर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी व ग्वालियर, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक धार व रतलाम के जावरा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल छिंदवाडा व सिवनी जिले की विधानसभा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उज्जैन ग्रामीण, राजगढ़ और वरिष्ठ नेता जयभानसिंह पवैया शिवपुरी जिले की विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव 27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे मंडला जिले की निवास विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते के नामांकन,रोड शो और सभा में सम्मिलित होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अक्टूबर को प्रातः 11ः05 बजे पन्ना विधानसभा के पन्ना में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।चौहान दोपहर 12ः 40 बजे सतना जिले के चित्रकूट में डीआरई हैलीपेड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी कर प्रधानमंत्री के साथ स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 5 बजे छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा 27 अक्टूबर को पन्ना में प्रातः 11ः10 बजे पार्टी प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह के नामांकन और रोड़ शो में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12ः40 बजे खजुराहों एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगवानी करेंगे। शर्मा दोपहर 1ः 45 बजे छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा के लवकुश नगर में पार्टी प्रत्याशी दिलीप अहिरवार के नामांकन में शामिल होकर दोपहर 3 बजे चंदला में विधानसभा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा शाम 4ः 45 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर चित्रकूट कार्यक्रम में भाग लेकर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदाई देंगे। शर्मा शाम 5ः35 बजे राजनगर विधानसभा प्रत्याशी अरविन्द पटेरिया के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया 27 अक्टूबर को प्रात 11 बजे शिवपुरी के बैराड़,  दोपहर 1ः45 बजे पौहरी में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिंधिया शाम 5 :15 बजे ग्वालियर में गाँधी रोड़ स्थित बालाजी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक प्रातः 11 बजे धार पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी श्रीमती नीना वर्मा के नामांकन, रोड शो एवं सभा में सम्मिलित होंगे। खटीक दोपहर 1ः20 बजे रतलाम जिले के जावरा पहुंचकर विधानसभा प्रत्याशी डॉ राजेन्द्र पांडे के नामांकन, रोड शो में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे ।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 27 अक्टूबर को छिंदवाडा जिले की जुन्नारदेव विधानसभा के दमुआ में दोपहर 10ः30 बजे कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे चौरई विधानसभा के चाँद में कार्यकर्ता सम्मलेन में भाग लेंगे। दोपहर 1ः 30 बजे सिवनी विधानसभा के सिवनी और दोपहर 3ः 30 बजे लखनादौन विधानसभा के धनककड़ी में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय 27 अक्टूबर को दोपहर 12ः 30 बजे उज्जैन ग्रामीण की घट्टिया विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी सतीश मालवीय का नामांकन दाखिल करायेंगे एवं रोड शो और सभा को संबोधित करेंगे।  दोपहर 1.40 बजे राजगढ़ जिले के सारंगपुर में पार्टी प्रत्याशी गौतम टैटवाल का नामांकन दाखिल करायेंगे एवं रोड शो और सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2ः50 बजे उज्जैन ग्रामीण के तराना में विधानसभा पार्टी प्रत्याशी ताराचंद गोयल के नामांकन रोड शो और सभा में सम्मिलित होंगे ।

पार्टी के वरिष्ठ नेता जयभानसिंह पवैया 27 अक्टूबर को शिवपुरी जिले के करैरा में विधानसभा प्रत्याशी रमेश खटीक के नामांकन, रोड शो और सभा में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12ः15 बजे करैरा के ताज पैलेस में कार्यकर्त्ता को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *