apnajhabua@gmail.com
गांव गरीब और किसान कल्याण के लिए विगत 18 वर्षों में जो काम डॉ.राजेंद्र पांडेय के नेतृत्व में बनी भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार ने किया है उतना काम पहले किसी सरकार ने नहीं किया इस कारण से हमारे जावरा विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव तक स्वास्थ्य शिक्षा और सड़क पहुंची है पहले रिंगनोद आने के लिए हमें विचार करना पड़ता था लेकिन आज जावरा से रिंगनोद होते हुए सीतामऊ तक बनी इस 100 करोड़ रुपए की लागत की सड़क राजेंद्र पांडे के विकास का प्रमाण है जहां जावरा से रिंगनोद होते हुए सीतामऊ वही रिंगनोद के आसपास के सारे गांव तक पहुंचाने का सड़कों का जाल सड़कों का जाल बनने से विधानसभा का चहूमुखी विकास हुआ है इसलिए हम आपका वोट अधिकार के साथ एक बार फिर मांगने आए हैं की 17 नवंबर के दिन कमल का बटन दबाकर राजेंद्र पांडे और भाजपा सरकार को मध्य प्रदेश में स्थापित करना है|
उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी चुनाव कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा ने व्यक्त किया| इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने भी भाजपा उम्मीदवार डॉ.राजेंद्र पांडेय को फिर विजय बनाकर विकास के रफ्तार निरंतर बनाए रखने का आह्वान मतदाताओं से किया। भाजपा प्रत्याशी डॉ.राजेंद्र पांडेय ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा कि जनता ने जितना विश्वास मुझे दिया है इस आशीर्वाद के कारण आज हमारा विधानसभा क्षेत्र विकास के क्रम में मजबूती के साथ खड़ा है | रिंगनोद में हमने अन्य सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए 30 बिस्तर का अस्पताल बनाने में सफलता प्राप्त की है इस क्षेत्र में हमने शिक्षा को भी मजबूत किया है यदि आपका आशीर्वाद पुनः प्राप्त हुआ तो हम आगामी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संकल्पित रहेंगे। इस दौरान पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष बालाराम पाटीदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बग्गड़, पिछड़ा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नंदकिशोर महावर, प्रदीप चौधरी, विनय सिंह श्रीमाल, दिनेश डूंगरवाल, राजेंद्र सिंह देवड़ा, नटवर व्यास, फूलचंद पाटीदार, रविंद्र श्रीमाल, मनोहर सिंह गुर्जर, जितेंद्र सिंह सिसोदिया, पवन जैन, गोपालसिंह गुर्जर, राजाराम जाट, मांगीलाल पांचाल, विनोद शर्मा , होकमसिंह आंजना, कैलाश बोडाना, सुनील ठाकुर, आनंदीलाल मालवीय, विजय शर्मा, जुगल जाट, गोपाल गुर्जर, मनीष व्यास, अनोखीलाल बारेड, अमरसिंह गुर्जर, नागूलाल धनगर, विजय शर्मा, भोपाल सिंह सिसोदिया, भेरूलाल पाटीदार, जितेंद्र गुर्जर, कमलेश जायसवाल, सुभाष जोशी, प्रकाश डाबी , बाबूलाल धनगर, कमलेश पाटीदार, शंकर लाल पटेल आदि साथ थे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com