apnajhabua@gmail.com
आलोट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रोफ़ेसर चिंतामणि मालवीय का जनसंपर्क आज मुंडला कला, चारण खेड़ी, रामगढ़, बिशाल खेड़ा, गद्दू खेड़ी, धतरावदा, आक्या कला, खेर जमुनिया, कोठड़ी, नाकातवाड़ा मे हुआ| जनसंपर्क में ढोल धमाकों के साथ कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए साथ में रेली के रूप में चलते नजर आए ।
इस जनसंपर्क में गांव गांव में लोगो द्वारा फूल माला, श्रीफल एवम साफा बांध कर प्रोफेसर चिंतामणि मालवीय का स्वागत किया| गांव-गांव में सैकड़ों की तादात में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गांव की महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी का विजय तिलक किया ।जनसंपर्क में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में ताल नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, जिला महामंत्री बंटी पितलिया, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह परिहार, ताल मंडल अध्यक्ष विशाल काला, डा.नरेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद नवीन मेहता और भी कई शीर्ष नेता उक्त जनसंपर्क रैली के दौरान मौजूद रहे । उक्त जानकारी विधानसभा मीडिया संयोजक धर्मेंद्र भट्ट ने दी ।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com