लक्ष्मी पड़ी भारी तो सरस्वती हुई फेल

बी टीआर उमरिया के चहेते बाबू का कारनामा हुआ उजागर मेडिकल के नाम में विकास निधि से डलवाए अपने खाते में लाखो रुपए,प्रति फूल्डे सफारी पर लेता है ₹2000 रुपए के कमीशन फिर मिलती है बुकिंग, नॉर्मल सफारी की भी टिकट बाबू के माध्यम से विभागीय लोगों का नाम बता कर कुछ रिसोर्ट के लोगो को की जाती है सप्लाई*
उमरिया/बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के मुख्यालय में पर्यटन शाखा में स्थाई कर्मी दिनेश द्विवेदी जो पर्यटन शाखा में सहायक पद पर लग भाग 10 से 12 वर्षो से पदस्थ है जिनके काले कारनामे उमरिया जिला में काफी चर्चित हो रहे हैं ,विभागीय सूत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारी अनुसार कोई भी अधिकारी आए सभी अधिकारियों के खासम खास वन जाते द्विवेदी बाबू हैं कारण यह है कि यदि बी टी आर की सबसे मालदार और मलाईदार शाखा यदि है तो पर्यटन जिसमें कमाने का जरिया काले कारनामों वालो के लिए बहुत है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि दिनेश द्विवेदी बाबू को लक्ष्मी की चढ़ोतरी कर दी जाए तो चाहे सर्वोच्च न्यायालय का आदेश हो या भारत सरकार के आदेश नियम हो या राज्य सरकार के सभी नियमों को दर किनार अधिकारियों से आदेश करा दिया जाता है
उपरोक्त अंदाज में काम करने वाले द्विवेदी बाबू का, ऑफिस में किए जा रहे काले कारनामे का उजागर दिन प्रति दिन हो रहा है जिसमें द्विवेदी बाबू के साथ टाईगर रिजर्व मुख्यालय में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा व बांधवगढ़ में कुछ टिकट दलाल व उपरोक्त तरह के कार्य करने वाले लोगों ही द्वारा दिनेश दिवेदी के काले कारनामे के मामला उजागर किया जा रहा है जिसमें उसके काम करने का तरीका और कार्यशैली साफ-साफ झलक रही है। जिस फूल्डे टिकट बुक करने के नाम पर व पर्यटन से संबंधित कोई भी बजट पास कराने के नाम पर काम कराने के नाम पर कार्यालय के अंदर भी और कार्यालय के बाहर भी खुलेआम पैसा लेने का मामला सामने आया है ,
*संरक्षित क्षेत्र में वाहन क्षमता का उल्लंघन*
उपरोक्त मामले पर सर्वोच्च न्यायालय व भारत सरकार द्वारा संरक्षित क्षेत्र के सभी टाइगर रिजर्व में पर्यटक वाहन क्षमता निर्धारण की गई है जिसमें से एक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व भी है जिसमे वाहनों के कुल निर्धारण क्षमता प्रतिदिन 147 संरक्षण क्षेत्र में पर्यटकों के वाहन की प्रवेश की अनुमति दी गई जिसमें केवल 5 वाहन फूलडे सफारी भी सम्मिलित है किंतु 147 संख्या फुल होने के बाद भी दिनेश बाबू के द्वारा 5 से 10 फूल्डे सफारी की बुकिंग दे दी जाती है जिसकी शिकायत प्रबंधन से की गई थी जिस पर प्रबंधन के पूर्व के अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया गया था जिसमें दिनेश बाबू द्वारा अपने आप को बचाते हुए यह कहा गया की ऑनलाइन टिकट में से जितनी फूलडे गाड़ियां जाती है टिकट घटा कर देते हैं यदि लगातार तीन से चार वर्षो के फूल डे सफारी बुकिंग रजिस्टर व पर्यटक वाहन पार्क प्रवेश के रजिस्टर उठा कर देखे जाए तो स्थित अपने आप स्पष्ट हो जाएगी
*विकास निधि से भी दिनेश बाबू के खाते में भुगतान*
बी. टी.आर.के अंतर्गत विकास निधि शाखा जिसके भुगतान से कई लोगों की जीविका व पर्यटन के कई कार्यों का भविष्य निर्भर करता है जानकारी अनुसार उपरोक्त शाखा से पर्यटन शाखा में पदस्थ दिनेश बाबू के खाते में अपनी निजी दवा करने के एवज में कई लाख रुपये भुगतान किए गए जिसकी यदि जांच की जाए तो शासन की बंद आंखें खुल सकती है
*बाबू का स्थानांतरण करने में प्रबंधन के छूट रहे हैं पसीने*
उपरोक्त मामले पर विविध हो की बी टी आर कार्यालय में पदस्थ वर्तमान में नवीन पदस्थ उपसंचालक के द्वारा शासकीय दस्तावेज व गोपनीय सूत्रों का आदान-प्रदान के संबंध में कई लोगों को नोटिस व स्थानांतरण किया गया लेकिन सत्यता तो यही है पर्यटन शाखा से संबंधित कई ऐसे दस्तावेज है जो पर्यटन शाखा के सहायक पद पर पदस्थ दिनेश बाबू के द्वारा ताला ग्राम के मलाईदार लोगों को प्रदान किया गया है और बी टी आर प्रबंधन के खिलाफ उपरोक्त शासकीय दस्तावेजों के आधार पर उच्च न्यायालय में मामला भी मलाई दार लोगों के माध्यम से चालू करवाया गया है जिसका खामियाजा प्रबंधन के अधिकारी भोग रहे हैं जिसमें दिनेश बाबू के द्वारा दिए गए सभी शासकीय दस्तावेज संलग्न है जिसकी शिकायत लोगो के द्वारा सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से दर्ज कराई गईं है किंतु कोई कार्यवाही आज दिनांक नहीं की गई है जिससे यह स्थिति स्पष्ट होता है की उपरोक्त बाबू द्वारा अधिकारियों की कमजोरी कहीं ना कहीं जकड़ कर रखी गई जिस पर कार्यवाही करने बजाय प्रबंधन के अधिकारी बाबू के आगे घुटने टेक देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *