बांधवगढ़ में फिर बाघ की मौत एक दर्जन से ऊपर बाघों की मौत देकर विदा हो रहा है पुराना साल
वॉइस ऑफ बांधवगढ़। उमरिया जिले के विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक बार बाघ की मौत हुई है टाइगर रिजर्व प्रबंधन के भार साधक अधिकारी के बिना हस्ताक्षर और मृत्यु बाघ की फोटो व बाघ के पहचान नंबर के बिना प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है की सात साल की संभावित उम्र के बाघ का शव मंगलवार की सुबह पार्क के गस्ती दल ने देखा है जिसके बाद प्रबंधन के उच्चअधिकारी मौके पर पहुंचे और बाघ के मौत के कारणों की पड़ताल शुरू की गई है,बाघ की मौत किला रोड RF 317 शेष शैया बीट में हुई है बाघ के शरीर में गहरे घाव के निशान हैं पार्क प्रबंधन ने प्रेस नोट में दावा किया है की जहां बाघ का शव मिला है वहां अन्य बाघ के बाघ के पग मार्क मिले हैं इसीलिए बाघों की आपसी लड़ाई के कारण इस बाघ की मौत का अंदेशा है।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com