बांधवगढ़ बद्रिका फॉर्म हाउस व सेलिब्रेशन के लिए कार्यत टिकट ब्लैक मेलर लड़कों को पर्यटन प्रभारी ने पकड़ा पर्यटन प्रभारी ने पकड़ा

बांधवगढ़ बद्रिका फॉर्म हाउस व सेलिब्रेशन के लिए कार्यत टिकट ब्लैक मेलर लड़के पकड़ायें कई दिनों से चल रहा था यह कार्य, पर्यटन प्रभारी ने आरोपियों को पुलिस को सौंपा और पत्र लिखते हुए कार्यवाही हेतु कहां

  • वाइस ऑफ बांधवगढ़/सर्वाधिक देखा जाने वाला बांधवगढ़ नेशनल पार्क एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इन दिनों पार्क में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ी हुई है, जिसको मद्देनजर रखते हुए पार्क में जाने की टिकट की कालाबाजारी का  ने राज  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पर्यटन प्रभारी  शील सिंधु श्रीवास्तव खोल दिया है। ज्ञातव्य हो कि इस महत्वपूर्ण कार्य में मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व प्रबंधन तरह तरह से पर्यटक पार्क टिकट ब्लैकमेलिंग बंद करने हेतु तरीका ढूंढ रही है अभी हाल में ही भोपाल मुख्यालय टाइगर रिजर्व के द्वारा एक आदेश जारी किया है कि कुछ लोगों के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल से पूरी टिकट ब्लॉक कर दी जाती थी फिर टिकट ब्लैकमैली का खेल किया जाता था जिस भोपाल मुख्यालय के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर एक आदेश जारी करवाया गया है कि जो भी टिकट कैंसिल होगी स्थानीय टाइगर रिजर्व काउंटर से लाइन में लगे  पर्यटकों को दे दी जाएगी लेकिन कई लोगों के द्वारा पूर्व से क्यू ब्लॉकिंग का भी खेल चल रहा था जिसे दूर दराज से आए पर्यटकों को 10 से ₹20.000 हजार रूप में टिकट की बिक्री की जाती थी

 

जिसकी सूचना प्रबंधन को प्राप्त थी जिस पर श्री श्रीवास्तव पर्यटन प्रभारी ताला द्वारा कई दिनों से इस फिराक में थे कि कैसे – वैसे कर इन ब्लैकमेलरों तक पहुंचा जाये। आखिर वो दिन आ ही गया जब उनके हाथ इन तक पहुंच सके सूत्रों के माध्यम से यह बात सामने आई है कि टिकट की ब्लैक मेलिंग के चक्कर में बांधवगढ़ के एक नामी गिरामी रिसोर्ट सेलिब्रेशन के व्यक्ति व बद्रिका फार्म हाउस के मैनेजर ने अपने लड़कों को लगाकर रखा हुआ था और काफी दिनों से यह कृत्य उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा जारी था तथा महंगे दामों पर पर्यटकों को टिकट बेचने का काम किया जा रहा था। पर्यटकों ने गुप्त रूप से पार्कप्रबंधन को शिकायत दर्ज कराई और लाईन में लगे चिन्हित व्यक्ति यों को पर्यटन प्रभारी द्वारा पकड़ा गया एवं पकडकर उन्हे पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है इसका इंतजार हो रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *