♦बीग ब्रेकिंग वाॅइस आॅफ बांधवगढ के खबर का असर
विश्व प्रसिध्द बांधवगढ टाईगर रिजर्व म0प्र0 में लगातार विगत तीन वर्षो से हो रही बाघो की मृत्यु पर म0प्र0 वन्य जीव विभाग ने लिया संज्ञान आपको बता दे की विगत तीन सालों से बाघो की हो रही मृत्यु पर प्रथम दृष्टता स्थानीय बी,टी,आर प्रबंधन के द्वारा सही जाॅच पडताल न होने के कारण दोषी मानते हुए म0प्र0 वन्य जीव विभाग प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी भोपाल ने समिति बना कर बाघो के हुई मृत्यु के सबंध में सही जाॅच कर कार्यवाही करने हेतु दिनांक 06.04.2024 में एक आदेश जारी किया है जिसमें जाॅच समिति को एक माह के अंदर जाॅच प्रतिवेदन शासन के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा है। जिससे दोषियो के विरूध्द कार्यवाही हो सके इधर स्थानीय स्तर पर शासन के उपरोक्त आदेश खलबली मची हुई है।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com