बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणियों के जीवन संकट में नहीं ठहर रहा है पर्यटक वाहनों का 80 के रफ्तार का कहर बाघों के वाशस्थल व तालाबों के पास लग रहा है पर्यटक वाहनों का घंटो जमावड़ा रोड से हटकर जंगलों के ज्यादा अंदर डालकर कराए जाते हैं फोटोग्राफी साथी ड्राइवर व अन्य लोग भी करते हैं फ़ोटो ग्राफी यह मामला सोशल मीडिया के जरिए वायरल होने पर देखकर ऐसा प्रतीत होता है की वाइल्डलाइफ कानून का अस्तित्व खत्म कर रहा है प्रबंधन और प्रबंधन के कुछ अधिकृत लोग, जो सभी नियम को करेगा दर किनार उसे मिलेगा वैकल्पिक गाइड का दर्जा प्रबंधन के इशारे पर पर्यटकों से ली जा रही है दुगनी, तीन, गुनी गाइड फीस, उपरोक्त फीस की एवज में सफारी के दौरान सभी नियम दर किनार करके कराई जाती है फोटो ग्राफी, जिनको ऐसी सुविधा प्राप्त करना है वह वैक्लिपिक गाइड का अपनाए प्रावधान, प्रबंधन वना मुखदर्स्क ,पर्यटक ने भी फेसबुक में ऐसे नियम विरूद्ध कार्य संचालन पर लिखे भद्दा, कमेंट प्रबंधन द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से संचालन हो रही वैकल्पिक गाइड व्यस्था को बंद करने के लिए कई गाइड जनो ने प्रबंधन के अधिकारियों के नाम सौंपा पत्र ,फिर भी प्रबंध नहीं कर सका बंद कहीं ना कहीं से प्रबंधन की भी उपरोक्त कारनामों में से सांठ गांठ की आ रही है बू, कुछ गिने चुने रिसोर्ट जिसके वैकल्पिक गाइड है फिक्स, जो सभी नियमों को दर किनार करके कराते हैं फ़ोटो ग्राफी का कार्य, गहरी निद्रा से जागो प्रबधन ऐसा भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ बांधवगढ़ में_
_
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com